Linux क्या है और इसकी क्या विशेषताएं हैं? Linux के प्रकार क्या हैं?
हेलो दोस्तों स्वागत है एक बार फिर हमारे हिंदी ब्लॉग Hamara Support पर। यहां पर आज हम बात करेंगे Linux के बारे में। सबसे पहले हम जानेंगे की Linux Kya Hai? सारी मशीनरी जो भी हमें अस्पताल और बड़े-बड़े कॉलेज, कारखाने और बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में देखने को मिलती हैं। आखिरकार वह मशीन कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम और या फिर किस स्तर पर काम करती हैं।
यह एक बहुत ही बड़ा सवाल है। हम सभी जानना चाहते हैं कि यह सभी मशीनें कैसे काम करती है?और यह कैसे ऑपरेट की जाती हैं? इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि लिनक्स क्या होता है? लिनक्स क्या है? लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? प्लेनेटरी सिस्टम क्या है? यह कितने प्रकार का होता है? इसकी क्या विशेषताएं हैं? और इसकी हिस्ट्री इतिहास क्या रहा है? तो चलिए दोस्तों आज हम इस पोस्ट में इन सभी बातों के बारे में बहुत ही अच्छे से जानने की कोशिश करेंगे। मैं आशा करता हूं कि आप यह मेरी पोस्ट पूरी पड़ेंगे। क्योंकि पूरी पोस्ट में ही अच्छी नॉलेज होती है। जिसमें हम लिनक्स क्या है? इसके बारे में अच्छे से जान सकते हैं।
Linux क्या है?
सबसे पहले हम बात करेंगे कि आखिर कहां है Linux Kya Hai?– लिनक्स विंडोज, एंड्राइड, iOS, मैक OS की तरह ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो कंप्यूटर या फिर किसी मशीन के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के बीच में बातचीत का माध्यम बनता है। यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका मतलब है की इसे कोई भी मुफ्त में उपयोग में ला सकता है। कोई भी इसके कोड में कुछ बदलाव करके अपने हार्डवेयर या फिर किसी मशीन के काम में ला सकता है। जैसे की स्मार्ट Cars, फ्रिज, रोबोट्स, ऑपरेशन मशीन , ऑटो मैन्युफैक्चरिंग etc.
यह एक साथ कई काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसे हम मल्टीटास्किंग के लिए भी यूज करते हैं। यह किसी स्पेशल मशीन या फिर किसी स्पेशल कंप्यूटर पर स्पेशल वर्क करने के लिए ही डिजाइन किया गया है। वैसे तो हम इसे अपनी सामान्य जीवन में भी उपयोग में ला सकते हैं। लेकिन यह ज्यादातर स्पेशल काम के लिए ही ज्यादा अच्छा माना जाता है।
Linux का इतिहास
दोस्तों Linux ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी। जो की यूनिक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम से ही उत्पादित हुआ है। लाइनेक्स के बारे में कैन थॉमसन और डेनिस Ritchie नामक जैसे कुछ वैज्ञानिकों के द्वारा इसका स्थापना की गई। जिसके कोड को बार-बार कस्टमाइज करके ही इसके निर्माण किया गया है। लिनक्स का जनक Linus Torvalds को माना जाता है। Linux का जन्म सबसे पहले 1991 में हुआ था। जो की यूनिक्स के 1968 में डेवेलोप होने के बाद कोड Customization के द्वारा हुआ था। हम यह कह सकते है की लिनक्स यूनिक्स का ही एक बहुत ही अच्छा वर्शन माना जाता है। लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम भी इसी के जनक लिनुस के नाम के आधार पर ही रखा गया है।
Linux की विशेषताएं
- लाइनेक्स एक ओपन सोर्स सिस्टम है, जिसे कोई भी उपयोग में ला सकता है। जिसका मतलब है की यह इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध है। जिसे कोई भी डाउनलोड करके अपने लैपटॉप Desktop पर चला सकता है। ओपन सोर्स का मतलब यह भी है। वह कोड इंटरनेट पर उपलब्ध है। उसमे कोई भी व्यक्ति कुछ बदलाव करके उसको कही पर भी उसे Use कर सकता है।
- यह एक Portable Operating System है। जिसे हम किसी भी अन्य डिवाइस जैसे लैपटॉप डेस्कटॉप और कोई भी मशीन जो ऑटो वर्क करती है, उपयोग में ला सकते है। हम एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकते है।
- यह एक मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। जिसका मतलब है की हम एक साथ कई सारे टास्क को पूर्ण कर सकते ह।
- मल्टी यूजर लाइनेक्स मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है एक से दो या फिर इससे अधिक उपभोक्ता हो सकते हैं। अपने अपने लॉगइन आईडी पासवर्ड अलग-अलग डस्टर अपना अपना कार्य कर सकते हैं।
- लाइनेक्स एक अच्छी सिक्योरिटी प्रदान कराता है। इसमें वायरस आने के अवसर कम होते हैं। यह हमारी फाइलों को विशेष फाइलों को पासवर्ड सुरक्षा प्रदान कराता है।
- यह ऑपरेटिंग सिस्टम मतलब Linux बहुत ही मल्टीप्रोग्रामिंग कार्य करता है। इसका मतलब है कि यह एक साथ कई बड़ी एप्लीकेशन पर काम करता है। जिसे हम अपने बड़े लेवल पर अपना कार्य या फिर कई काम एक साथ कर सकते हैं।
Linux के प्रकार
वैसे तो लिनक्स की कोई प्रकार नहीं होते है। लेकिन इन्हे हम डिस्ट्रीब्यूशन के नाम से जानते है। जो लिनक्स के अलग अलग वर्शन ही है। जो ओरिजिनल कोड से बदलाव करके ही बनाये गए है।जिनका हमें अपने काम के हिसाब से उपयोग में लाना चाहिए। जिनमे से कुछ निम्नलिखित है-
- Ubuntu Linux
- Kali Linux
- Linux Mint
- Solus
- Antergos
- Debian
- OpenSUSE
- Fedora
- Deepin
- Arch Linux
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने अपने पोस्ट में जाना की, कंप्यूटर में लिनक्स क्या होता है? Linux Kya Hai?? लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? प्लेनेटरी सिस्टम क्या है? यह कितने प्रकार का होता है? इसकी क्या विशेषताएं हैं? और इसकी हिस्ट्री इतिहास क्या रहा है? इसकी हमने पूरी जानकारी ली।
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक और प्रेरणादायक होगी हमने इसमें बहुत सारी जानकारी आपको बताई है, फिर भी इसमें कुछ यदि रह गया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको लाभदायक लगे तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करिएगा। इससे आपके दोस्तों को भी फायदा पहुंचेगा। अगर इसी तरह की आपको और पोस्ट पढ़ने है तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो जरूर कर सकते हैं। इसके अलावा आप कोई भी जानकारी हमें देना चाहते हो तो हमें Contact Us पेज पर दे सकते हैं।
Linux and shall pogarmiga