मेरा फ़ोन नंबर क्या है? एंड्राइड मोबाइल में अपना फ़ोन नंबर कैसे खोजें?
आज के इस लिमिटेड नेटवर्क होने से कुछ नेटवर्क की स्पीड बढ़ती-घटती रहती है। जिससे हम लोग अपनी नई सिम लेते रहते हैं, और कई लोग बार-बार रिचार्ज कराने के बजाए नया सिम कार्ड ले लेते हैं। बाजार में सभी सिम नेटवर्क के कई ऑफर चलते रहते हैं। जिनमें लोगों को नए सिम कार्ड पर अच्छा डाटा प्लान मिल जाता है। जिससे हम सिर्फ उन्ही सिम को इस्तेमाल करते हैं जिन पर अच्छे और सस्ते डाटा प्लान होते हैं। इसमें हम जानेंगे मेरा फ़ोन नंबर क्या है?
आज के इस पोस्ट में हम इन सभी समस्याओं और सवालों के बारे में जानेंगे। जिसमें कुछ सवाल जैसे मेरा फ़ोन नंबर क्या है? अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?? मेरे जिओ सिम का नंबर क्या है? मेरे एयरटेल सिम का नंबर क्या है? मेरी Vi (वोडाफोन आइडिया) सिम का नंबर क्या है? और बीएसएनएल की सिम का मोबाइल नंबर कैसे पता करें? गूगल असिस्टेंट से कैसे पता करें हमारा मोबाइल नंबर क्या है? इसमें हम अलग अलग तरीके से अपने मोबाइल नंबर को पता कर पाएंगे।
मेरा फ़ोन नंबर क्या है?
अपनी किसी भी सिम नेटवर्क मोबाइल नंबर को जानने के लिए हमें कुछ नंबर डायल करने होते हैं। जिनमें कुछ यूएसएसडी कोड दिए होते हैं। इनके इस्तेमाल से हम मेरा फ़ोन नंबर क्या है जान सकते हैं। गूगल असिस्टेंट के माध्यम से हम अपने मोबाइल में अब तक उपयोग किए हुए सभी मोबाइल नंबर को जान पाएंगे। व्हाट्सएप से भी अपने मोबाइल नंबर को चेक कर पाएंगे। किसी को फोन डायल कर और मोबाइल फोन सेटिंग में जाकर किसी भी सिम का नंबर आसानी से देख सकते हैं। यहाँ पर कुछ इन्ही तरीकों के बारे में जानेंगे जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण नीचे दिए गए हैं –
- गूगल असिस्टेंट के माध्यम से
- यूएसएसडी कोड माध्यम से
- व्हाट्सएप से
- फोन डायल कर
- मोबाइल फोन सेटिंग से
गूगल असिस्टेंट के माध्यम से
गूगल असिस्टेंट के माध्यम से बहुत ही आसानी से अपने किसी भी मोबाइल नंबर को जान पाएंगे। इसके लिए हमारे पास एंड्राइड फोन स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है। और इसके साथ ही इसमें गूगल अकाउंट बना होना भी जरूरी है। जिससे हम गूगल असिस्टेंट को खोलकर उसमें बोलना होगा कि “मेरा फ़ोन नंबर क्या है”। और वहाँ आपको आपके मोबाइल में अब तक उपयोग हुए सभी मोबाइल नंबर को दिखा देगी। जिससे आप अपने मोबाइल नंबर को देख पाएंगे।
यूएसएसडी कोड माध्यम से
यूएसएसडी कोड माध्यम से भी हम अपने किसी भी सिम के नंबर को पता कर पाएंगे। किसी भी सिम के नंबर को जानने के लिए अलग अलग कोड दिए गए हैं। जिन्हे डायल कर किसी भी सिम का नंबर पता लगाना आसान हो जाता है। नीचे हमने कुछ पॉपुलर सिम के USSD (Unstructured Supplementary Service Data) कोड के बारे में बताया है। जिससे हम सिम के अनुसार नंबर को डायल कर पता कर सकते हैं।
JIO सिम
यदि हम JIO का सिम रखते है तो हमें *1# डायल करना है। यह काम सभी प्रकार के मोबाइल फ़ोन में कर सकते है। अब चाहे वह की पैड का फ़ोन हो या स्मार्टफोन यह प्रक्रिया सभी मोबाइल में काम करेगी। क्यूंकि इसमें सिर्फ हमें उस कोड को डायल करना होता है, जो हम सभी फ़ोन में कर सकते हैं।
Airtel सिम
यदि हम Airtel का सिम रखते है तो हमें *121*1# डायल करना है। यह काम सभी प्रकार के मोबाइल फ़ोन में कर सकते है। अब चाहे वह की पैड का फ़ोन हो या स्मार्टफोन यह प्रक्रिया सभी मोबाइल में काम करेगी। क्यूंकि इसमें सिर्फ हमें उस कोड को डायल करना होता है, जो हम सभी फ़ोन में कर सकते हैं।
Vi (Vodafone-Idea) सिम
यदि हम बीएसएनएल का सिम रखते है तो हमें *111*2# या *131*1# डायल करना है यह काम सभी प्रकार के मोबाइल फ़ोन में कर सकते है। अब चाहे वह की पैड का फ़ोन हो या स्मार्टफोन। यह प्रक्रिया सभी मोबाइल में काम करेगी। क्यूंकि इसमें सिर्फ हमें उस कोड को डायल करना होता है, जो हम सभी फ़ोन में कर सकते हैं।
BSNL सिम
यदि हम बीएसएनएल का सिम रखते है तो हमें *222# डायल करना है। यह काम सभी प्रकार के मोबाइल फ़ोन में कर सकते है। अब चाहे वह की पैड का फ़ोन हो या स्मार्टफोन। यह प्रक्रिया सभी मोबाइल में काम करेगी। क्यूंकि इसमें सिर्फ हमें उस कोड को डायल करना होता है, जो हम सभी फ़ोन में कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से
यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आप अपने मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप की मदद से भी जान पाएंगे कि “मेरा मोबाइल नंबर क्या है”। इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप पर सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा। और इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। जिससे नीचे की तरफ आपको आपका मोबाइल नंबर लिखा हुआ दिख जायेगा।
फोन डायल से
यदि आपका फोन किसी भी तरह का हो चाहे वह कीपैड हो या स्मार्टफोन। इससे आप अपने मोबाइल नंबर को आसानी से खोज पाएंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से दूसरे किसी पास वाले व्यक्ति को कॉल करना है। और आप अपने मोबाइल नंबर को उनके मोबाइल पर देख पाएंगे।
मोबाइल फोन सेटिंग से
हम अपने स्मार्टफोन पर ही अपने मोबाइल नंबर को खोज सकते हैं। इसके लिए हमें अपने मोबाइल में सेटिंग पर क्लिक करना है। अपने मोबाइल सेटिंग में जाने के बाद अबाउट फोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको स्टेटस का विकल्प देखने को मिल जाएगा। यदि स्टेटस का विकल्प ना दिखे तो कुछ मोबाइल फोन में All specification के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे स्टेटस का ऑप्शन नीचे की तरफ देखने को मिल जाएगा। उस पर क्लिक करते ही हमें अपनी एक या दोनों सिम का मोबाइल नंबर देखने को मिल जाता है। इसके साथ-साथ यहां पर हम अपनी मोबाइल के आई.एम.इ.आई. (IMEI) नंबर और आईपी एड्रेस को भी देख सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने बात की अपना सिम नंबर कैसे जाने? मेरा फ़ोन नंबर क्या है? आप किस तरह से अपनी किसी भी सिम का नंबर पता कर सकते हैं? इसमें हमने जाना की USSD के माध्यम से, गूगल अस्सिस्टेंट के माध्यम से, डायल, फ़ोन सेटिंग, और व्हाट्सप्प आदि से किस तरह से अपना मोबाइल नंबर प्राप्त किया जाता है? आशा करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होगा। किसी सवाल या सुझाव देने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं जहाँ आपको लेटेस्ट लेख के बारे में जल्दी पता लग जायेगा।