डोमेन क्या है? डोमेन नाम को कैसे पंजीकृत किया जाता है? डोमेन नाम के प्रकार
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि डोमेन क्या है? आप जब अपनी किसी भी वेबसाइट को बनाते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि डोमेन क्या है? डोमेन नेम को कैसे पंजीकृत किया जाता है? डोमेन कितने प्रकार का होता है? इन सभी जानकारियों को प्राप्त करना आपका अधिकार है। डोमेन क्या होता है? जब आप कोई भी एक वेबसाइट बनाते हैं। दोस्तों तो जानते हैं कि डोमेन क्या है?
डोमेन क्या है Domain Kya Hai?
डोमेन क्या है? दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपको डोमेन के बारे में बिल्कुल विस्तार से बताऊंगा। डोमेन किसी भी वेबसाइट या फिर किसी भी वेब पेज के लिए एक रूट एड्रेस होता है। डोमेन DNS यानी कि डोमेन नाम प्रणाली का हिस्सा है। दोस्तों डोमेन किसी भी वेबसाइट या किसी भी कंप्यूटर के आईपी ऐड्रेस को बताता है। दोस्तों जब एक ही आईपी एड्रेस पर एक से अधिक कंप्यूटर चलाये जाते हैं तो उन्हें हम एक ही डोमेन में कहते हैं। अगर आपको डोमेन नाम प्रणाली के बारे में समझना है, तो हम आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाते हैं। एक पेड़ के बारे में सोचिए और इस पेड़ की काफी ज्यादा शाखाएं हैं, तो डोमेन उस भाग नाम होगा जो पेड़ की सभी शाखाओं को शामिल करता है। अर्थात डोमेन पेड़ का वह भाग है जहां से सभी शाखाएं उत्पन्न हो रही है।
किसी वेबसाइट में डोमेन कौन सा है?
दोस्तों जब लोग यह सोचते हैं कि डोमेन क्या है? तो ज्यादा कर लोग दूसरे स्तर के डोमेन के बारे में सोचते हैं। कि यह डोमेन है। लेकिन सच तो यह है कि हर वेबसाइट में दूसरे स्तर का डोमेन और शीर्ष स्तर का डोमेन दोनों शामिल होते हैं। डोमेन क्या है? उदाहरण के लिए हमारी वेबसाइट hamarasupport.com दोस्तों इस वेबसाइट में hamarasupport दूसरे स्तर का डोमेन है और जो अन्य भाग .com है वह शीर्ष स्तरीय डोमेन है। आपने बहुत सी वेबसाइट में शीर्ष स्तरीय डोमेन को देखा होगा जैसे .com, .net, .in, .pizza यह सब शीर्ष डोमेन हैं।
दोस्तों डोमेन एक नामकरण है, जोकि इंटरनेट की दुनिया में किसी भी वेबसाइट या किसी भी ब्लॉक कि पहचान कराता है। कि इस वेबसाइट, इस ब्लॉग का नाम यह है। दोस्तों आपने हमेशा यह जरूर देखा होगा कि किसी भी डोमेन नाम में संख्या, अक्षर और किसी विशेष अख्चर का संयोजन जरूर होता है। किसी भी डोमेन नाम में बहुत से एक्सटेंशन जैसे .com, .in, .org जरूर होते हैं। दोस्तों इस दुनिया में जितनी भी वेबसाइटें हैं, वह सब एक आईपी एड्रेस से जुड़ी हुई होती हैं। आईपी एड्रेस की फुल फॉर्म इंटरनेशनल प्रोटोकॉल एड्रेस है, जो कि एक संख्यात्मक एड्रेस है। आईपी ऐड्रेस के द्वारा ही इंटरनेट पर हम किसी भी वेबसाइट को ढूंढ सकते हैं। डोमेन नाम के द्वारा हम एक से अधिक आईपी एड्रेस search सकते हैं।
डोमेन नाम के प्रकार
दोस्तों डोमेन नाम बहुत से प्रकार के होते हैं। हम आपको कुछ महत्वपूर्ण डोमेन नाम प्रकारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जब भी आप अपनी वेबसाइट बनाए तो हमारे द्वारा बताए गए इन डोमेन नाम में से एक का चयन जरूर करें। क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण डोमेन नाम है।
TLD – Top Level Domain
Top Level Domain या हिंदी में शीर्ष स्तर का डोमेन- दोस्तों यह सभी डोमेन हाईएस्ट वैल्यू डोमेन एक्सटेंशन के साथ आते हैं। इन्हीं डोमेन नाम का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। डोमेन क्या है? किसी भी डोमेन नेम का अंतिम भाग टॉप लेवल डोमेन होता है। उदाहरण के लिए हमारी वेबसाइट hamarasupport.com में .com TLD डोमेन है। दोस्तों अगर आप एक वेबसाइट बना रहे हैं, तो हम आपको यह सलाह देंगे कि आप Top Level Domain का उपयोग ही करें। क्योंकि Top Level Domain आपकी वेबसाइट की प्रसिद्धि को बढ़ाते हैं। गूगल की नजर में यह वेबसाइट काफी ज्यादा अच्छी होती है, जिससे कि आपकी वेबसाइट जल्दी बैंक करती हैं। दोस्तों टॉप लेवल डोमैंस को हम SEO friendly Domain भी कहते हैं, क्योंकि गूगल सर्च इंजन इस कैटेगरी के डोमेन एक्सटेंशंस को बहुत ही ज्यादा महत्व देता है।
TLD – Top Level Domain Extensions के Examples
- .com
- .name
- .net
- .org
- .gov
- .edu
- .info
- .biz
CcTLD – Country Code Top Level Domain
दोस्तों इस प्रकार के डोमेन का उपयोग ज्यादातर किसी भी विशेष देश के द्वारा ही किया जाता है। इसका नाम किसी भी देश के ISO Code के अनुसार होता है। दोस्तों इस प्रकार के डोमेन एक्सटेंशन का नाम किसी भी देश के दो अक्षरों ISO Code के अनुसार रखा जाता है।
CcTLD – Country Code Top Level Domain के Examples
- .in
- .us
- .ch
- .cn
- .ru
- .br
डोमेन नाम को कैसे पंजीकृत किया जाता है?
दोस्तों अगर आप एक डोमेन नाम का यूज करना चाहते हैं, तो इसका अधिकार आपको केवल डोमेन नाम रजिस्ट्रार द्वारा ही मिल सकता है। इन्हें नाम और संख्याओं के लिए इंटरनेट निगम ICANN द्वारा मान्यता दी जाती हैं। ICANN एक ऐसा संगठन है, जो इंटरनेट के नाम और संख्या प्रणाली की देखरेख के लिए बनाया गया है।
दोस्तों अगर आपको एक वेबसाइट को बनाना चाहते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन को खुद खरीद सकते हैं। किसी भी डोमेन को खरीदने के लिए सबसे पहले डोमेन नेम सर्विस प्रोवाइडर से डोमेन में अकाउंट रजिस्टर करना होता है। उसके बाद आपको एक unique domian name को चुनना होता है। दोस्तों ICANN एक ऐसी संस्था है, जो डोमेन प्रोवाइडर को अधिकार देती है, कि वे डोमेन नाम बेच सकते हैं। हमने आपको कुछ डोमेन नेम प्रोवाइडर्स की लिस्ट बताई है। आप अपने अनुसार इनमे से किसी को भी आसानी से चुन सकते हैं।
डोमेन नाम को कैसे बनाया जाए?
- दोस्तों सबसे पहले तो आपको एक ऐसा Domain name चुनना है, जो कि एक short और अच्छा हो।
- जिससे कि आपका डोमेन नेम याद रखने में सरल हो, टाइप करने में भी सरल हो।
- दोस्तों कभी भी ऐसा डोमेन नेम ना रखें जो किसी दूसरे डोमेन नेम से मिलता हो आप अपना एक unique डोमेन नेम रखिए।
- दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि हमेशा Top Level Domains को लेना ही चाहिए।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि डोमेन क्या है? डोमेन से रिलेटेड सभी जानकारी हमने आपको दी है। हमने आपको ये भी बतया है कि आप डोमेन को कैसे ख़रीदे? डोमेन कितने प्रकार का होता है, ये जानकारी भी हमने आपको दी है। डोमेन नाम कैसे बनाना चाहिए हमने आपको ये भी बताया है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे जरूर बताये।