फाइल और फोल्डर क्या है, फाइल और फोल्डर में क्या अंतर है?
कंप्यूटर और मोबाइल में कई सारी फाइल और फोल्डर होते हैं। आप किसी डॉक्यूमेंट की फाइल या कोई फाइल फोल्डर में रखी जाती है। आज हम फाइल और फोल्डर के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फाइल और फोल्डर क्या है? वैसे तो आज के समय में मोबाइल में कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को फाइल और फोल्डर के बारे में पूरी जानकारी जरूर होगी। लेकिन फिर भी हम आपको कुछ विशेष जानकारी फाइल और फोल्डर के बारे में देंगे।
फाइल में किसी भी प्रकार के डाटा को स्टोर किया जाता है जबकि फोल्डर में सभी फाइल को रखा जाता है। किसी एक फोल्डर में काफी सारी फाइल हो सकती हैं। अलग-अलग फाइल को रखने के लिए अलग अलग फोल्डर बनाए जाते हैं। चलिए जानते हैं कि फाइल और फोल्डर क्या है?
फाइल और फोल्डर क्या है?
कंप्यूटर पर काफी सारे प्रकार का डाटा होता है और यह डाटा एक फाइल में होता है। आपकी अपनी कंप्यूटर पर काफी सारी फाइल को देखा होगा। फाइल काफी सारे प्रकार की होती हैं। आपने अपने कंप्यूटर पर काफी सारे फोल्डर्स को भी देखा होगा और इन फोल्डर के अंदर आप काफी सारी फाइल्स को देखते हैं। अर्थात फोल्डर के अंदर हम फाइल को रख सकते हैं जबकि किसी एक फाइल में फोल्डर को नहीं रखा जा सकता है। अब हम आपको फाइल और फोल्डर के बारे में अलग-अलग जानकारी देंगे।
फाइल क्या है?
किसी फाइल में किसी डाटा को स्टोर किया जाता है और फाइल को सेकेंडरी स्टोरेज में रखा जाता है। एक प्रोग्राम फाइल फाइल डाटा जिसमें कोई भी जानकारी अल्फान्यूमेरिक, न्यूमेरिक या बाइनरी के रूप में होती है और इसके बाद एक प्रोग्राम कोड भी होता है। इसके बाद प्रोग्राम कोर्ट को निष्पादित किया जाता है, इसी को फाइल या प्रोग्राम फाइल कहते हैं। फाइल केवल किसी नेता को रखने के लिए एक बुनियादी इकाई होती है। हम अपने अनुसार फाइल को एक नाम भी दे सकते हैं। फाइल को बनाने वाले को फाइल ओनर कहते हैं।
किसी भी फाइल से संबंधित जानकारी को आप कंप्यूटर पर काफी आसानी से प्राप्त कर सकती हैं। जैसे कि अगर आपको फाइल की प्रॉपर्टीज के बारे में जानना है तो आप कंप्यूटर पर इसकी प्रॉपर्टीज के बारे में जान सकते हैं। अगर आप किसी फाइल को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में ले जाना चाहती हैं तो यह भी कर सकते हैं आपको केवल फाइल को कॉपी करना होता है और इसके बाद जिस फोल्डर में आप इसे पेस्ट करना चाहते हैं वहां पर काफी आसानी से भेज सकते हैं। फाइल को डिलीट और रीस्टोर भी किया जा सकता है।
File Extensions क्या है?
कंप्यूटर में काफी सारे प्रकार की फाइल उपलब्ध होती है और इन फाइल को पहचानने के लिए विभिन्न प्रकार के एक्सटेंशन होते हैं।फाइल एक्सटेंशन के माध्यम से ही हम फाइल को पहचानते हैं कि वह किस तरह की फाइल है। टेक्स्ट फाइल, ई-मेल फाइल, एचटीएमएल फाइल इन सभी फाइल को पहचानने के लिए एक्सटेंशन होते हैं।
File | File Extensions |
Microsoft Word File | .doc and .docx |
PDF File | |
Rich Text Format File | .rtf |
Plain Text File | .txt |
Microsoft Excel File | .xls |
फोल्डर से आप क्या समझते हैं
कंप्यूटर में फोल्डर एक कंटेनर होता है जिसमें काफी सारी फाइल को रखा जाता है। एक फोल्डर के अंदर आप कई सारे फोल्डर को भी रख सकते हैं। इसके साथ ही आप एक फोल्डर के अंदर एक नए फोल्डर को क्रिएट भी कर सकते हैं। अर्थात आप एक फोल्डर के अंतर्गत फाइल को रख सकते हैं जबकि फाइल के अंतर्गत फोल्डर को नहीं रख सकते। किसी फोल्डर को डिलीट करना काफी ज्यादा आसान होता है। अलग-अलग प्रकार की फाइलों को रखने के लिए अलग अलग फोल्डर बनाए जाते हैं जिनसे की फाइल की पहचान हो सके।
New Folder कैसे बनाये?
कंप्यूटर पर किसी फोल्डर को बनाना काफी ज्यादा आसान है। आप फोल्डर को क्रिएट करने के बाद उस फोल्डर को अपनी इच्छा से कोई भी नाम दे सकते हैं। हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रह हैं। इन स्टेप्स को आप काफी आसानी से फॉलो करके एक फोल्डर को बना सकते हैं।
- फोल्डर को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर की स्क्रीन पर खाली स्थान पर माउस के राइट बटन पर क्लिक करना है। हम आपको एक मेनू बॉक्स दिखाई देगा।
- इस मेन्यू में आपको एक न्यू फोल्डर नाम का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप का फोल्डर क्रिएट हो जाएगा और आप इसे अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी नाम दे सकते हैं। इस तरह से आप काफी आसानी से किसी भी फोल्डर को बना सकते हैं।
फाइल और फोल्डर का नाम कैसे बदलें
कंप्यूटर पर अगर आप किसी फाइल और फोल्डर के नाम को बदलना चाहते हैं तो यह काफी ज्यादा आसान है। जिस तरह से एक फाइल के नाम को बदला जाता है ठीक उसी प्रकार फोल्डर के नाम को भी बदला जाता है। नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स बता रह हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप फाइल और फोल्डर के नाम को बदल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको उस फाइल और फोल्डर को सिलेक्ट करना है जिस फाइल और फोल्डर के नाम को आप बदलना चाहते हैं।
- अब आपको राइट क्लिक करना है। यहां पर एक मेन्यू बॉक्स दिखाई देगा और इस बॉक्स में आपको रिनेम का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
- आपको रीनेम के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अब आप काफी आसानी से किसी भी फाइल और फोल्डर के नाम को बदल सकते हैं।
फाइल और फोल्डर को डिलीट कैसे करें?
File और Folder को डिलीट करना कंप्यूटर या मोबाइल पर प्रत्येक व्यक्ति को जरूर आता होगा। किसी फाइल और फोल्डर को डिलीट करने के लिए आपको फाइल और फोल्डर को सेलेक्ट करने के बाद राइट क्लिक करना है और इसके बाद आपको डिलीट का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर आपको दोबारा क्लिक करना है। इसके बाद आपकी वह फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाएगा। अगर आप इस फोल्डर और फाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं तो आप रीसाइकिल बिन की मदद से फोल्डर को रिस्टोर कर सकते हैं।
फाइल और फोल्डर में क्या अंतर है?
किसी फाइल में किसी डाटा को स्टोर किया जाता है जबकि फोल्डर में फाइल को स्टोर किया जाता है। फोल्डर में विभिन्न प्रकार की फाइल उपलब्ध होती हैं जबकि फाइल में केवल एक ही प्रकार का डेटा मौजूद होता है। इन दोनों के बीच मुख्य अंतर यह है कि फोल्डर में किसी फाइल को रखा जा सत्ता है जबकि फाइल में फोल्डर को नहीं रखा जा सकता।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको फाइल और फोल्डर से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की गई है। अगर आपको इस आर्टिकल – फाइल और फोल्डर क्या है? में कोई भी समस्या आए तो हमें जरूर बताएं। फाइल और फोल्डर को बनाना और डिलीट करना यह काफी ज्यादा आसान होता है और जो व्यक्ति मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं वह व्यक्ति फाइल और फोल्डर के बारे में पहले से ही जानते होंगे। हमने आपको इस आर्टिकल – फाइल और फोल्डर क्या है? में केवल कुछ फाइल और फोल्डर से संबंधित बेसिक जानकारी दी है।