ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं?
हेलो दोस्तों आज फिर स्वागत है आपका हमारे हिंदी ब्लॉग Hamara Support पर। यहां पर आज हम बात करेंगे कंप्यूटर ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है? जोकि कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। आजकल हम हर जगह कंप्यूटर तो देख ही रहे होंगे। इसमें हम देखेंगे कि पुराने कंप्यूटर्स में कुछ विजुअल पिक्चर और वीडियो अच्छी क्वालिटी मैं नहीं दिखाई देते थे। और अब हम नए लैपटॉप और कंप्यूटर में देखेंगे कि इसमें कुछ अच्छे और साफ़ पिक्चर, वीडियो दिखाई देते हैं। बिना इस हार्डवेयर के हम देखते है की टेक्स्ट थोडा सा भद्दा होता था। लेकिन अब यह टेक्स्ट बहुत ही साफ और अच्छा दिखाई देता है।
यही एक ग्राफिक कार्ड का बहुत ही अच्छा उदाहरण है जो भी इसका यह बहुत ही अच्छा काम है। तो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है? ग्राफिक प्रस्तुति क्या है? ग्राफिक्स मीनिंग इन हिंदी, ग्राफिक किसे कहते हैं? और यह कैसे काम करता है? इसके कितने टाइप होते हैं? इन सभी जानकारियों को हम अपनी आगे की पोस्ट में और भी विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।
ग्राफिक कार्ड क्या होता है?
ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है? ग्राफ़िक कार्ड एक प्रकार की चिप या प्लेट होती है। जिस पर मैमोरी, प्रोसेसर और पंखा लगा होता है। जिसे हम एक प्रकार से कंप्यूटर या मोबाइल का HARDWARE ही मानते हैं। इससे हम अपनी कंप्यूटर या मोबाइल में बड़ा Software और वीडियो, पिक्चर्स अच्छे से देख सकते हैं। बिना ग्राफिक कार्ड के किसी भी चलचित्र या फोटो को नहीं देख पाएंगे , क्योंकि ग्राफिक कार्ड हमें वीडियो या पिक्चर को अपनी मेमोरी के साथ अच्छे से विजुलाइज कराता है।
दोस्तों ग्राफ़िक कार्ड एक बहुत ही अच्छा हार्डवेयर है, जो लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल में पहले से ही Graphic Card लगा होता है। जिसे इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड कहते है। यह लैपटॉप मोबाइल या कंप्यूटर में साधारण काम को अंजाम देता है। जैसे ब्राउजिंग करना मूवी देखना फोटो देखना इत्यादि काम करता है। लेकिन हमें बहुत ही बड़ी पिक्चर वीडियो या फिर किसी बड़ी एप्लीकेशन को चलाने के लिए हमें अलग से ग्राफिक कार्ड की जरूरत होती है। जिसे डेडिकेटेड ग्राफ़िक कार्ड कहते है। जिसे हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में मदरबोर्ड की स्लॉट में लगा सकते हैं, जोकि मदरबोर्ड में पहले से खली पड़े होते हैं।
ग्राफिक कार्ड लगाने का विकल्प मोबाइल में नहीं होता है। इसमें पहले से ही जो भी ग्राफिक कार्ड लगा होता है, हमें उसी पर काम करना होता है लेकिन हम अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड को एक्सटेंड मतलब बढ़ा सकते हैं। जिसके द्वारा हम बहुत ही ज्यादा बड़े और अच्छा काम कर सकते हैं।
ग्राफ़िक कार्ड की क्या जरुरत है ?
हमने जाना कि ग्राफिक कार्ड क्या होता है? दोस्तों अब हम इस सेक्शन में जानेंगे कि आखिर Graphics Card की जरूरत ही क्या पड़ती है? इसके लिए मैं आपको सीधे-सीधे बताना चाहूंगा कि बिना ग्राफिक कार्ड के हम कोई भी इमेज, वीडियो या फिर किसी बड़ी एप्लीकेशन को सही से उपयोग में नहीं ला पाएंगे। इसके बिना हमारी डिवाइस हैंग करने लगेगी। ग्राफिक कार्ड एक बहुत ही अच्छा ग्राफिक को डिजाइन करने वाला हार्डवेयर है।
ग्राफिक कार्ड का मतलब है किसी ग्राफिक्स से रिलेटेड हमें कोई काम करना है जैसे वीडियो एडिटिंग करनी है फोटो एडिटिंग करना है या फिर किसी बड़े सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप पर रन कराना या फिर गेम खेलना है, तो हमें ग्राफिक कार्ड की जरूरत होती है। हम अपने मोबाइल में इनबिल्ट ग्राफिक कार्ड से ही काफी कुछ काम कर सकते हैं मोबाइल में भी ग्राफिक कार्ड लगा होता है। लेकिन हम इसमें अलग से ग्राफिक कार्ड नहीं लगा सकते।
ग्राफ़िक कार्ड कितने प्रकार का होता है?
दोस्तों ग्राफिक कार्ड कितने प्रकार का होता है? तो हमइसे दो तरीके से डिफाइन कर सकते हैं-
- इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड
- डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड
1. इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड
जिसका मतलब यह पहले से ही मदरबोर्ड में लगा होता है, जोकि कंप्यूटर के सभी मेमोरी और प्रोसेसर का यूज करता है। मेमोरी और प्रोसेसर की मदद से वह सभी ग्राफिक्स के कार्यों को अंजाम देता है।
2. डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड
डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड का उपयोग हम किसी डेडीकेटेड काम के लिए ही करते हैं, जैसे कि हम किसी फिल्म को बना रहे हो या फिर किसी बड़े सॉफ्टवेयर को रन करना हो,गेम खेलना हो। डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड मे अपनी मेमोरी, प्रोसेसर लगा होता है, जिसे हम जीपीयू के नाम से जानते हैं जिस की फुल फॉर्म ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट(GPU) होती है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने अपने पोस्ट में जाना की, कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है? यह कैसे काम करता है? इसकी हमने पूरी जानकारी ली, हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक और प्रेरणादायक होगी हमने इसमें बहुत सारी जानकारी आपको बताई है, फिर भी इसमें कुछ यदि रह गया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको लाभदायक लगे तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करिएगा। इससे आपके दोस्तों को भी फायदा पहुंचेगा। अगर इसी तरह की आपको और पोस्ट पढ़ने है तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो जरूर कर सकते हैं। इसके अलावा आप कोई भी जानकारी हमें देना चाहते हो तो हमें Contact Us पेज पर दे सकते हैं।
आज Google Ads Course Part -35 का हमारा टॉपिक है “Inventory Types in Video Ads” यहाँ हम बात करने वाले है। content exclusion की पिछली पोस्ट मे हमने देखा था। की हम किस तरह से video campaign सेट करते है। जिस वक्त हम sequence ads बना रहे होते है। हम sequence campaign समझ रहे होते है। वहाँ पर एक option आया था। जिसे मैंने skip कर दिया था। और बताया था की उसको हम लोग कवर करेंगे अगली पोस्ट मे। क्योकि उसके बारे मे थोड़ा detail से समझना जरूरी है। Topic है हमारा content exclusion का। अब हम new campaign बनाते है। जहां goal set करते है। और फिर video कैम्पेन बनाते है। उसमे ad sequence subtype चुनते है। – Google Ads Course Part -35 || Inventory Types || इनवेन्ट्री