HTML क्या है, HTML का क्या उपयोग है What is HTML in Hindi?
दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एचटीएमएल क्या है? ?(HTML in Hindi) दोस्तों क्या आपको पता है कि एचटीएमएल वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है? क्या आपको HTML Language का ज्ञान है? दोस्तों क्या आप जानते हैं कि एचटीएमएल क्या है? आज के इस आर्टिकल में हम आपको HTML in Hind के बारे में पूरी जानकारी देंगे। दोस्तों आज का आर्टिकल आप लगातार बढ़ते रहिए, जिससे कि आपको HTML के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
HTML क्या है? HTML in Hindi
दोस्तों जब इस दुनिया में इंटरनेट की शुरुआत हुई थी। तो उस समय सबसे पहली वेबसाइट एचटीएमएल के द्वारा ही बनाई गई थी। लेकिन अब टेक्नोलॉजी जो कि चेंज हो गई है। अब तो कंप्यूटर की इतनी सारी लैंग्वेज है। कि उन सबसे आप वेबसाइट को बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। जब आप एचटीएमएल से कोई भी एक वेबसाइट बना लेते हैं और उसे इंटरनेट पर पब्लिश कर देते हैं। तो उसके बाद आपकी वेबसाइट को कोई भी देख सकता है। HTML in Hindi अगर दोस्तों आप एचटीएमएल से एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको एसटीएमएल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। एचटीएमएल भाषा का ज्ञान लेने के लिए आपको एचटीएमएल ट्यूटोरियल की हेल्प लेनी चाहिए। एचटीएमएल की फुल फॉर्म है Hypertext Markup Language है।
एचटीएमएल कौन सी लैंग्वेज होती है?
क्या आप जानते हैं कि एचटीएमएल (HTML in Hindi) की फुल फॉर्म क्या है? दोस्तों एचटीएमएल की फुल फॉर्म होती है Hypertext Markup Language. मैं आपको बता दूं कि एचटीएमएल एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। इसका इस्तेमाल हम वेब पेज को बनाने में, वेब बेस्ड एप्लीकेशंस को बनाने में करते हैं। दोस्तों हम CSS और Java Script का भी इस्तेमाल करते हैं, जो कि एचटीएमएल को और ज्यादा उपयोगी बना देता है। दोस्तों हमने अभी आपको बताया है कि एचटीएमएल क्या होता है? HTML की फुल फॉर्म क्या होती है? हमने एक शब्द का प्रयोग किया जिसमें हमने बताया प्रोग्रामिंग लैंग्वेज। आपके दिमाग में आता होगा कि यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?
एचटीएमएल को किसने बनाया?
दोस्तों आज के समय में इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा इतने ज्यादा टेक्निकल काम किए जाते हैं। HTML in Hindi तो शायद आपके मन में हमेशा यह सवाल उठता होगा कि यह किसने बनाया है। तो दोस्तों मैं आपको बता दू कि Tim Berners Lee ने सन 1980 में जेनेवा में एचटीएमएल की खोज कर दी थी। साथ ही Tim Berners Lee ने ही सन् 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किया था। दोस्तों उनकी इस खोज के बाद टाइम मैगजीन ने उन्हें 20th सेंचुरी के 100 सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक नामित किया था।
दोस्तों अगर मैं आज के समय की बात करूं कि एचटीएमएल के डिवेलप की रिस्पांसिबिलिटी किसके पास है? तो वह वर्ल्ड वाइड वेब Consortium के पास है। दोस्तों Tim Berners Lee ने ही सबसे पहले ब्राउजर एडिटर डिवेलप किया था। दोस्तों एचटीएमएल का पहला वर्जन जून 1993 में फॉर्मर्ली पब्लिश हुआ था।
HTML का क्या उपयोग है?
एचटीएमएल का क्या उपयोग है? दोस्तों अगर मैं आपको आसान शब्दों में बताऊं तो एचटीएमएल का जो उपयोग है। वह वेब पेज बनाना है। अर्थात हम एचटीएमएल का उपयोग वेब पेज को बनाने में करते हैं। किसी भी वेब पेज को बनाने के लिए आपके लिए दो चीज चाहिए होती हैं। सबसे पहले आपके लिए एक नॉर्मल सा टेक्स्ट एडिटर चाहिए होता है। जैसे कि दोस्तों Notepad, Notepad सभी कंप्यूटर में फ्री आपके लिए मिलता है। दोस्तों Notepad में हम एचटीएमएल की कोडिंग करते हैं। HTML in Hindi दोस्तों दूसरा है कोई भी एक ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लॉरर, आदि। जिसमें आपके वेबसाइट की दोस्तों पहचान हो सके और साथ ही सभी इंटरनेट users देख सके।
(HTML in Hindi) तो दोस्तों किसी भी website को बनाने के लिए आपको केवल दो चीजों की आवश्यकता है। सबसे पहले एक टेक्स्ट एडिटर जिस पर हम एचटीएमएल कोडिंग करते हैं। हमने आपके लिए नोटपैड बताया है। दूसरा आपके लिए कोई भी एक ब्राउज़र चाहिए होता है। जो कि हमने आपको बताए हैं। दोस्तों HTML छोटे-छोटे कोड की सीरीज होती है और इन सीरीज को हम नोटपैड में लिखते हैं। यह दोस्तों जो छोटे-छोटे कोड को होते हैं। इन्हें हम Tags कहते हैं। एचटीएमएल Tags ब्राउज़र को बताता है, की Tags अंदर लिखे गए एलिमेंट्स को वेबसाइट में कैसे और कहां पर दिखाया जाएगा।
एचटीएमएल फाइल सेव कैसे करें? HTML in Hindi
दोस्तों एचटीएमएल बहुत से टैग को देता है। जो की वेबसाइट की ग्राफिक, फोंट साइज, कलर कलर्स के इस्तेमाल से आपके वेबसाइट को एक अट्रैक्शन प्रदान करती है। दोस्तों जब आप नोटपैड पर एचटीएमएल कोडिंग को लिख लेते हैं। उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट को सेव करना होता है। इस फाइल को डॉक्यूमेंट के थ्रू सेव करना होता है। दोस्तों किसी भी एचटीएमएल फाइल को सेव करने के लिए आपको फाइल के नेम के साथ .htm या .html लिखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका यह एचटीएमएल डॉक्युमेंट किसी भी ब्राउज़र पर नहीं दिखाएगा। दोस्तों जब आप अपनी एचटीएमएल डॉक्यूमेंट फाइल को सेव कर देंगे। तो आपको इस एचटीएमएल फाइल को देखने के लिए अपने ब्राउज़र को खोलना है। और यह ब्राउज़र आपकी एचटीएमएल फाइल को पड़ेगा। और आपके द्वारा लिखे गए कोडिंग को ट्रांसलेट कर कर सही रूप से वेबसाइट को दिखाएगा। HTML in Hindi.
What is HTML Tag in Hindi? HTML in Hindi
अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि एचटीएमएल टैग क्या होते हैं? दोस्तों मैं कुछ आपके लिए बेसिक टैग के बारे में बताता हूं। एचटीएमएल टैग अन्य टेक्स्ट बिल्कुल अलग होता है। आप एचटीएमएल टैग की मदद से एचटीएमएल कोड लिख सकते हैं। एचटीएमएल टैग keyword ही होता है। जिसे हम बंद ब्रैकेट के <html> अंदर लिखते हैं। आप एचटीएमएल टैग की मदद से अपनी वेबसाइट को काफी ज्यादा अच्छा बना सकते हैं।
दोस्तों काफी ज्यादा Tags होते हैं, जो अलग-अलग work करते हैं। दोस्तों किसी भी ब्राउज़र के जरिए अपना वेबपेज देखते हैं, तो उसमें यह सब Tags दिखाई नहीं देते हैं। एचटीएमएल में Tags होते हैं, जिनका इस्तेमाल Website बनाने के लिए करते हैं। टैग के बारे में आपको बताता हूं, सबसे पहले कमेंट लिखा जाता है, जिससे कि ऑथर पता चलता है। कि वह किसके लिए बनाया गया है। दोस्तों यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि कमेंट लिखना अनिवार्य है या नहीं। आप अपने डॉक्यूमेंट के लिए comment लिखना चाहते हैं या नहीं। एचटीएमएल में कमेंट <!”…..”> के अंदर लिखा जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि एचटीएमएल क्या है? (HTML in Hindi). दोस्तों हमने आपको एचटीएमएल से रिलेटेड सभी जानकारी बहुत ही आसानी से दी है। आप एचटीएमएल के द्वारा किसी भी वेबसाइट या फिर किसी भी एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से डेवलप कर सकते हैं। दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए इंटरेस्टिंग लगा होगा। क्योंकि हमने आपको यह भी बताया है कि एचटीएमएल को किसने डिवेलप किया है। और HTML को कब डिवेलप किया गया था।
दोस्तों हमने आपको HTML in Hindi के द्वारा किसी भी पेज को बनाने के लिए आपको दो चीजों के बारे में बताया था। एक है Notepad जिस पर अपनी एचटीएमएल कोडिंग को लिखना चाहते हैं। दूसरे Browser. दोस्तों यह दोनों चीजें एचटीएमएल भाषा को सीखने के लिए काफी ज्यादा जरूरी होती हैं। दोस्तों अगर आपको article पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। हमारे इस आर्टिकल को दूसरे लोगों तक जरूर शेयर करें।