मेरे फोन की रैम कितनी है, Android Phone की RAM कैसे Check करें?
रैम हमारे मोबाइल फोन का बहुत ही ज्यादा मुख्य भाग माना जाता है। जिसके द्वारा हम अपने मोबाइल की गति को और भी तेज कर पाते हैं और इसके साथ ही हम अपने मोबाइल में एक साथ कई एप्लीकेशंस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें हमें यदि एक एप्लीकेशन से दूसरे एप्लीकेशन में जाना होता है तो हमें किसी भी प्रकार की कोई देरी देखने को नहीं मिलती है और हम बहुत ही आसानी से अपने सभी कार्यों को कर पाते हैं। दोस्तों आज का सवाल है कि मेरे फोन की रैम कितनी है? यह गूगल पर बहुत ही ज्यादा पूछा जाने वाला प्रश्न है। जो कई लोगों द्वारा पूछा गया है। सभी यही जानना चाहते हैं कि रैम का क्या मतलब है और मेरा मोबाइल का रैम कितना है?
आज की तारीख में हम सभी इस बात का जवाब जानना चाहेंगे कि मेरे फोन की रैम कितनी है? यहां पर हम आपको बताएंगे आसान भाषा में कि आप अपने मोबाइल की रैम कैसे पता कर सकते हैं? मोबाइल की रैम को पता करना बहुत ही ज्यादा आसान काम है। अगर आप जानना चाहते हैं कि मेरे फोन की रैम कितनी है मतलब आपकी फोन की रैम कितनी है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इसलिए यहां पर आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिलेगी। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। सही और पूरी नॉलेज लेने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
रैम का क्या मतलब होता है?
हमारी मोबाइल फोन की वह मेमोरी जो किसी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते समय उपयोग में होती है और सेकेंडरी मेमोरी से भी फास्ट होती है। उसे ही रैम कहा जाता है। यह एक प्रकार की चिप ही होती है। रैम का काम सिर्फ किसी भी एप्लीकेशन को चलाना है। एप्लीकेशन के चलते समय ही रैम का इस्तेमाल होता है और एप्लीकेशन के बंद होते ही रैम का सारा डाटा अपने आप ही स्वतः डिलीट हो जाता है। इसीलिए रैम का इस्तेमाल तेज गति से करने के लिए किया जाता है। चाहे वह कंप्यूटर हो या फिर मोबाइल फोन। यह हमारे मोबाइल फोन का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है जो कि एक स्टोरेज का ही प्रकार है।
वैसे मैं आपको बता दूं कि सिर्फ रैम सही होने से ही या फिर ज्यादा होने से किसी भी मोबाइल फोन की गति तेज नहीं होती है। बल्कि गति तेज होने के लिए और भी कई फैक्टर होते हैं जिनके द्वारा किसी भी डिवाइस की गति को तेज किया जाता है यह तो सिर्फ उसी सिस्टम का एक भाग है। कई ऐसी एप्लीकेशन भी आती है जो आपके मोबाइल की मेमोरी और प्रोसेसर के उपयोग को बताती है। लेकिन वो इतनी ज्यादा सही मात्रा में जानकारी प्राप्त नहीं करती हैं।
मेरे फोन की रैम कितनी है?
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा। वहां पर आपको अबाउट फ़ोन का विकल्प देखने को मिल जाएगा जो किसी फ़ोन सबसे ऊपर होता है और किसी किसी फ़ोन में सेटिंग में सबसे नीचे।
स्टेप 2 – उसके बाद सेटिंग में अबाउट फ़ोन के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – क्लिक करते ही हमें वहां पर डिवाइस का नाम, मॉडल आदि देखने को मिल जाएगा। वही पर आपको एक आल स्पेसिफिकेशन का विकल्प देखने को मिल जाएगा।
स्टेप 4 – किसी-किसी फ़ोन में हमें अबाउट फ़ोन में एक विकल्प आल स्पेसिफिकेशन का मिलता है। जिस पर क्लिक करते ही हमें अपने मोबाइल की और भी स्पेसिफिकेशन उदाहरण के लिए प्रोसेसर, कैमरा, प्रोसेसर कोर, रैम, एंड्राइड वर्जन, कर्नेल वर्जन इत्यादि जानकारी देखने को मिल जाएगी।
इस प्रकार आप अपने फोन में अपने रैम के बारे में जान सकते हैं। और इसके साथ साथ ही अपने फोन की कई और भी जानकारी ले सकते हैं। जो कि आपको वहीं पर लिखी हुई दिख जाएंगे जो एक महत्वपूर्ण जानकारी होती है। आने वाले समय हम देख पाएंगे की किसी मोबाइल और कंप्यूटर की रैम और रोम एक हो जायेगी। जिस प्रकार लैपटॉप और सीपीयू से डिस्क गायब हो गयी। वैसे ही यह भी एक हो जायेगी और मॉडर्न डिवाइस और भी तेज गति कार्य कर पाएंगी।
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि मेरे फोन की रैम कितनी है? रैम का क्या मतलब होता है? इन सभी चीजों को अपने मोबाइल में कैसे देखना चाहिए। इसमें सभी बातें आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गयी। हमने कोशिश की कि आपको रैम से जुडी ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कराई जाए। आशा करता हूँ की आपको यह लेख बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही साथ ऐसे ही लेख को पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। आप हमें सोशल मीडिया साइट पर भी फॉलो कर सकते हैं। जहाँ आपको लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेगी। और आप हमसे डायरेक्टली जुड़े रहने के साथ कोई प्रश्न भी कर सकते है। हम कोशिश करेंगे की आपको सभी प्रश्न के जवाब जल्द से जल्द दिए जाएँ।