USB क्या होता है? जानिए USB Full Form in Hindi
दोस्तों एक बार आपका फिर से स्वागत है हमारा सपोर्ट वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूएसबी के बारे में बताएंगे। आपने यूएसबी के बारे में तो जरूरी सुना होगा। आप जब अपने मोबाइल फोन को चार्ज करते हैं तो आपको यूएसबी केबल की जरूरत पड़ती है या अगर आपको किसी भी कंप्यूटर से अपने मोबाइल फोन में किसी भी प्रकार के डाटा को ट्रांसफर करना होता है तब भी आप यूएसबी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि USB क्या होता है, USB full form in hindi और यूएसबी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि USB क्या होता है? आप हमारे आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं कि USB क्या होता है? इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि यूएसबी की फुल फॉर्म क्या होती है और यूएसबी का आविष्कार किसने और कब किया। चलिए जानते हैं कि USB क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं।
USB क्या होता है?
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि USB क्या होता है? यूएसबी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा आप किसी भी प्रकार के डाटा को या फिर पावर को हम इस डिवाइस से दूसरी डिवाइस में भेज सकते हैं। साथ ही आपको पता होना चाहिए कि यूएसबी एक बहुत ही अच्छा स्टैंडर्ड केबल कनेक्शन है और यूएसबी एक पर्सनल कंप्यूटर और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बीच इंटरफ़ेस प्रदान करता है।
USB डिवाइसों को एक दूसरे से जोड़े रखने के लिए यूएसबी पोर्ट होते हैं। जिससे कि यह आसानी से डिजिटल डाटा को ट्रांसफर कर सकें और यह सभी कार्य एक यूएसबी केबल के द्वारा ही होता है। अभी हमने आपको बताया था कि आप यूएसबी केबल के द्वारा इलेक्ट्रिक पॉवर को भी सप्लाई कर सकते हैं।
यूएसबी का आविष्कार किसने किया
अभी हमने आपको बताया था कि यूएसबी बहुत सी डिवाइसों को कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से जोड़ने की एक व्यवस्था होती है। यूएसबी का आविष्कार करने वाले एक भारतीय ही हैं। इन्होंने ही यूएसबी का आविष्कार सन 1996 में किया था। यूएसबी का आविष्कार करने वाले भारतीय नागरिक का नाम है अजय भट्ट ने सबसे पहले यूएसबी का आविष्कार किया था।
USB full form in hindi
USB full form in hindi Universal Serial Bus होती है। शॉर्ट डिस्टेंस डिजिटल डाटा को कम्युनिकेशन करने के लिए यूनिवर्सल सीरियल बस स्टैंडर्ड होता है। जब यूएसबी का आविष्कार नहीं हुआ था तो उससे पहले बहुत से प्रकार के कनेक्टर हुआ करते थे। लेकिन जब से यूएसबी का आविष्कार हुआ है तब से कनेक्टर्स की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि USB केबल के द्वारा काफी ज्यादा आसानी से डाटा ट्रांसफर होता है और USB केबल के द्वारा डाटा ट्रांसफर करने पर इसकी डाटा ट्रांसफर रेट भी बहुत ज्यादा होता है।
यूएसबी डिवाइस क्या होती है?
अभी हमने आपको बताया था कि USB क्या होता है? लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि यूएसबी डिवाइस क्या होती हैं? अगर हम सरल भाषा में कहें तो यूएसबी डिवाइस ऐसी डिवाइस होती हैं जिनमें यूएसबी टेक्नोलॉजी होती है और इस यूएसबी टेक्नोलॉजी के द्वारा यह डिवाइस अन्य डिवाइस से कनेक्ट होकर काफी आसानी से डाटा को ट्रांसफर करते हैं। हम आपको नीचे कुछ यूएसबी डिवाइस इस के बारे में बता रहे हैं इन सभी यूएसबी डिवाइस में यूएसबी सपोर्ट होता है।
- Keyboard
- Microphone
- Mouse
- Smartphone
- Scanner
- Tablet
USB Version क्या होता है?
अब हम आपको बताएंगे कि USB Version क्या होता है? यूएसबी को सबसे पहले भारतीय नागरिक अजय भट्ट ने सन 1996 में बनाया था। सन 1996 के बाद यूएसबी के अब तक छह वर्जन का आविष्कार हो चुका है। हम आपको इन 6 वर्जन के बारे में स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रहे हैं।
USB Version 1.0
जब यूएसबी का आविष्कार हुआ था तब यूएसबी वर्जन 1.0 को भी सन 1996 में ही जनवरी के महीने में लॉन्च किया गया। यह यूएसबी का सबसे पहला वर्जन था और इसकी स्पीड लगभग 1.5Mbps थी।
USB Version 1.1
यूएसबी वर्जन 1.0 लॉन्च करने के बाद लगभग 2 साल बाद सन 1998 में यूएसबी वर्जन 1.1 का अविष्कार किया गया। इसमें काफी ज्यादा ऐसे फीचर्स थे जो कि यूएसबी वर्जन 1.0 में नहीं थे। इसकी खास बात यह थी कि इसके द्वारा हम एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में डाटा को ट्रांसफर 12Mbps पर सेकंड की स्पीड से कर सकते थे।
USB Version 2.0
यूएसबी वर्जन 1.1 के अविष्कार के बाद माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल जैसी कंपनियों ने मिलकर सन 2000 में यूएसबी वर्जन 2.0 का आविष्कार किया और यह उस टाइम की सबसे अच्छी यूएसबी वर्जन मानी जाती थी। इस यूएसबी वर्जन 2.0 के द्वारा एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में डाटा ट्रांसफर 480Mbps की स्पीड से किया जा सकता था। साथ ही इस यूएसबी वर्जन 2.0 के द्वारा हम पावर सप्लाई भी कर सकते थे।
USB version 3.0
यूएसबी 2.0 का अपडेट वर्जन यूएसबी 3.0 को नवंबर 2008 में लांच किया गया। यूएसबी 3.0 में ज्यादा बदलाव नहीं थे लेकिन इस यूएसबी 3.0 की खास बात यह थी कि इसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड 5Mbps हो गई थी जो कि यूएसबी 2.0 से काफी ज्यादा है।
USB version 3.1
यूएसबी वर्जन 3.1 को केबल यूएसबी वर्जन 3.0 में थोड़े से इंप्रूव करके ही बनाया गया था। यूएसबी वर्जन 3.1 को सन 2013 में लांच किया गया। इस यूएसबी वर्जन की खास बात यह थी कि इसके द्वारा हम 20 वाट तक पावर सप्लाई कर सकते हैं। इस यूएसबी वर्जन 3.1 के द्वारा हम 10Mbps के हिसाब से डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं।
USB version 3.2
यूएसबी 3.2 को सितंबर 2017 में लांच किया गया था यह यूएसबी वर्जन 3.1 की तरह ही है। इसमें केवल आपको यूएसबी 3.1 से कुछ ज्यादा फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
USB कितने प्रकार के होते हैं?
अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग यूएसबी केबल को बनाया जाता है और प्रत्येक यूएसबी केबल के अलग-अलग फंक्शन होते हैं। हम आपको नीचे कुछ यूएसबी केबल के बारे में बता रहे हैं। सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि यूएसबी कनेक्टर कितने प्रकार के होते हैं। अगर बात की जाए यूएसबी कनेक्टर की तो यूएसबी कनेक्टर तीन प्रकार के होते हैं।
- USB Type A
- USB Type B
- USB Type C
USB Type A
यूएसबी Type A कनेक्टर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला कनेक्टर है। यूएसबी कनेक्टर सभी यूएसबी कनेक्टर से बड़े होते हैं और यूएसबी कनेक्टर टाइप ए फ्लैट भी होते हैं। इस टाइप के यूएसबी कनेक्टर प्रत्येक लैपटॉप, कंप्यूटर में आपको देखने के लिए मिल जाते हैं।
USB Type B
यूएसबी Type B का इस्तेमाल काफी ज्यादा कम किया जाता है। क्योंकि यूएसबी Type B का आकार चौकोर होता है और यह देखने में भी थोड़े बड़े होते हैं। सबसे ज्यादा इस्तेमाल इनका तब किया जाता है जब किसी मॉडेम , स्कैनर, प्रिंटर में जरूरत होती है। कुछ ऐसे स्मार्टफोन होते हैं जिनमें यूएसबी Type B का इस्तेमाल किया जाता है।
USB Type C
यूएसबी Type C सबसे ज्यादा इन्नोवेटिव यूएसबी होता है और इसका साइज भी ज्यादा छोटा होता है। इस यूएसबी के द्वारा आप कैमरा, MP3 प्लेयर बाकी सभी डिवाइस को कंप्यूटर से काफी आसानी से जोड़ सकते हैं।
Mini USB Connector
आप अपने मोबाइल फोन से किसी भी दूसरे डिवाइस जैसे कंप्यूटर या लैपटॉप में डाटा को ट्रांसफर करने के लिए या अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी केबल का इस्तेमाल जरुर करते होंगे। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि यही यूएसबी केबल मिनी यूएसबी कनेक्टर होती है। यह यूएसबी केबल भी एक कनेक्टर ही होती है। लेकिन इसका साइज छोटा होता है। हम मिनी यूएसबी कनेक्टर कहते है।
Micro USB Connector
माइक्रो यूएसबी कनेक्टर का इस्तेमाल ज्यादातर पुरानी डिजिटल कैमरा में ही किया जाता है और कुछ मोबाइल कंपनियां भी इस कनेक्टर का इस्तेमाल करते हैं। माइक्रो यूएसबी कनेक्टर Type A प्रकार का कनेक्टर होता है।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि USB full form in hindi और USB क्या होता है ? आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर काफी आसानी से जान सकते हैं कि USB full form in hindi और USB क्या होता है? हमने आपको यूएसबी से रिलेटेड सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी है। सबसे पहले हमने आपको यही बताया है कि USB क्या होता है? इसके बाद आपको हमने बताया कि यूएसबी का आविष्कार कब हुआ और किसने किया।
यूएसबी का आविष्कार भारतीय नागरिक अजय भट्ट ने किया है और यूएसबी की फुल फॉर्म यूनिवर्सल सीरियल बस होती है। इस आर्टिकल में हमने आपको यूएसबी वर्जन के बारे में बताया है और आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर यूएसबी डिवाइस के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि यूएसबी कितने प्रकार की होती हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं कि यह कितने प्रकार के होते हैं। अगर आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं। साथ ही हमारे ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर।