विंडोज 7 की विशेषताएं क्या हैं? Characteristic of Winodws 7 in Hindi
नमस्कार दोस्तों आपका हमारा सपोर्ट वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जिस टॉपिक के बारे में बताएँगे वो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज का हमारा टॉपिक है विंडोज 7 की विशेषताएं क्या हैं? क्या आप जानते हैं Windows 7 Kya Hai और इस विशेषताएं क्या हैं अगर नही जानते हैं और जनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महवपूर्ण होने वाला है। विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम जो कंप्यूटर की गतिविधियों को नियंत्रित करता है। विंडोज कि प्रमुख विशेषता यह है कि इसकी बजह से पूरा कंप्यूटर कण्ट्रोल होता है और यदि किसी कंप्यूटर में विंडोज नही होगी तो वह कंप्यूटर कभी भी चालू नही होगा।
जब तक कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल नही होगा तब तक हम कंप्यूटर को चालु नही कर सकते हैं। इससे आप अनदजा लगा सकते हैं कि विंडोज हमारे कंप्यूटर के लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर आप विंडोज 7 की विशेषताएं के बारे में जनना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढना होगा इसमें आपको windows 7 Hindi सारी जानकारी मिल जाएगी।
विंडोज 7 क्या है?
क्या आप विंडोज 7 की विशेषताओ के बारे में जनना चाहते हैं तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए कि विंडोज 7 क्या है। तो हम आपको बता दें कि विंडोज 7 की मुख्य रूप से से हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसमे इसके पेर्फोमांस में सुधार होगा। यह वर्तमान समय में यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी मुख्य बजह इसका यूजर फ्रेंडली होना है। इसके पूर्वज विंडोज विस्टा के विपरीत इसके परफॉरमेंस में सुधार किया गया है। यह अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए काफी बड़ी सफलता थी।
विंडोज 7 की विशेषताएं
विंडोज 7 संस्करण विंडोज XP सभी विशेषताओ से भरा हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम है। इनमे अधिकांश प्रचलित पीसी सिस्टमो की सभी श्रेष्ठ विशेषताओ को शामिल किया गया है। इसके आलावा भी इसमें ऐसी बहुत सी विशेषताएं भी हैं जो पुरे ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध नही है। विंडोज के पिछले संस्करणों की विशेषताओ में भी सुधार किया गया है।
- Computer Control
- Compatibility
- Running Software
- Auto Checkup
- Providing
- Internet
- Warning for Harmful Programs
1. Computer Control
विंडोज 7 की सबसे पहली और प्रमुख विशेषता यह है कि इसकी बजह से पूरा कंप्यूटर को कंट्रोल करता है। यदि किसी कंप्यूटर में विंडोज नही होगा तो वह कंप्यूटर कभी भी चालू नही हो सकता है और ना ही आप उस कंप्यूटर को ओपरेट कर पाएंगे इसलिए कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को पूरा करने के लिए हर कंप्यूटर में विंडोज होना बहुत ही जरुरी है।
2. Compatibility
जैसे कि आपको पता ही होगा कि विंडोज 7 की सबसे बड़ी विशेषता इसमें अनुकूलता होना है। अनुकूलता से आशय यह है कि विंडोज XP के उप्योकर्ता इस संस्करण के उपयोग के लिए मानसिक तौर पर तैयार करना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस संस्करण से पहले माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज विस्टा बाजार में लाया था। जो विंडोज XP उप्योकर्ताओ के द्वारा अनुकूलता समझा गया और इसे नकार दिया गया। इसलिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज विस्टा के अवगुणों को दूर करते हुये इसके समकक्ष इसे तैयार किया और इसलिये यह काफी प्रसिद्ध हुआ।
3. Running Software
विंडोज 7 की तीसरी विशेषता यह है कि जब तक कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल नही होगा तब तक आप कंप्यूटर पर किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नही कर सकते हैं। क्योंकि कंप्यूटर में किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर चलाने के लिए उसके अंदर विंडोज मौजूद होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि विंडोज की मदद से ही सभी सॉफ्टवेर कंप्यूटर में चल पाते हैं। इसकी बजह से ही हम उन पर आपना काम कर पाते हैं। कंप्यूटर में छोटे से लेकर बड़े तक किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के लिए कंप्यूटर में विंडोज होना बहुत जरुरी है।
4. Auto Checkup
विंडोज 7 की विशेषता में से यह विशेषता ऑटो चेकअप की सुबिधा होती है जिसका लाभ यह है कि कंप्यूटर से लगे हार्डवेयर की जाँच स्वतः ही हो जाती है। इसके साथ साथ ही इसमें plug and Play की सुबिधा भी जुडी गई है। जिससे कंप्यूटर के चालू होने की स्थिति में हार्डवेयर उपकरण जैसे कि pen drive, camera इत्यादि को चला सकते हैं।
5. Providing
विंडोज 7 की विशेषता में से प्रोविडिंग की यह विशेषता अपने यूजर्स को बहुत से फंक्शन और टूल्स प्रोवाइड करती है। विंडोज 7 जिससे कंप्यूटर उपयोगकर्ता को कंप्यूटर उपयोग करते समय किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो अपने यूजर को टूल प्रोवाइड करता है जैसे कि
- MY COMPUTER/THIS PC – इसके अंदर आपको कंप्यूटर के सारे स्टोरेज डिवाइस और पेण्ड्रीवे, डीवीडी रीडर मिलेगें।
- RECYCLE BIN NETWORK – इसके अंदर आपको आपके कंप्यूटर का इन्टरनेट कनेक्शन और इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइड मिलेगा।
- ACCESSORIES – इसके अंदर आपको कंप्यूटर के अंदर छोटी छोटी चीजे देखने को मिलेंगी। जिसका आप आप कंप्यूटर में छोटे-मोटे काम करते समय उपयोग कर सकते है जैसे – Snipping Tool , Character Map , Symbol , आदि।
- CONTROL PANEL- इसके अंदर आपको कंप्यूटर की पूरी सेटिंग मिलेगी।
6. Internet
विंडोज 7 की विशेषता में से इन्टरनेट की यह विशेषता में जब तक कंप्यूटर के अंदर विंडोज इनस्टॉल नही होगा तब तक कंप्यूटर पर कोई भी यूजर किसी भी तरह का इन्टरनेट नही चला सकता है। जैसे कि आपको पता ही होगा कि इन्टनेट एक वेब ब्राउज़र के द्वारा चलाया जाता है और कंप्यूटर में ब्राउज़र इनस्टॉल करने के लिए विंडोज उसमे होना चाहिए। जब तक कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल नही होगा तब तक कंप्यूटर में इन्टरनेट नही चलाया जा सकता है।
7. Warning for Harmful programs
विंडोज 7 की विशेषता में से वार्निंग फॉर हार्मफुल प्रोग्राम्स की यह विशेषता किसी भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेर जिसका manufacturing किसी दूसरी कंपनी के द्वारा किया गया है जिसको चलाने पर age आपके सिस्टम पर किसी प्रकार का इफेक्ट होता है तो आपको उसके इनस्टॉल होने से पहले ही warning प्रदशित होता है। इसलिए आप Warning for Harmful programs को अपने सिस्टम में जरुर इनस्टॉल करें।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको विंडोज 7 की विशेषताओ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसकी सभी विशेषताओ के बारे में हमने आपको विस्तार से बताया भी है। अब आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर windows 7 in Hindi में जानकारी मिल गई होगी। आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल को पढ़कर विंडो सेवन क्या है इससे सम्बंधित सभी प्रश्न दूर हो गए होंगे यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी विंडोज 7 की विशेषता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। अगर आप रोजाना ऐसे ही यूज़ फुल आर्टिकल पढना चाहते हैं तो हमारा सपोर्ट वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद।